
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (24 जून) शुक्रवार को ब्वॉयज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में विधानसभा क्षेत्र अर्की के बोर्ड की मैरिट सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। उच्च शिक्षा सोलन के सौजन्य से इस दो दिवसीय कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रतन सिंह पाल मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। जिन्होंने सैशन 2019- 20 में 10वी व जमा दो कक्षा की मैरिट में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप देकर सम्मानित किया।
उच्च शिक्षा उपनिदेशक सोलन डॉ जगदीश नेगी व विद्यालय स्टाफ द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत किया गया। मुख्यातिथि व अन्य मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का आगाज दीपप्रज्वलन व सरस्वती वंदना से किया गया। डॉ जगदीश नेगी ने मुख्यातिथि का कार्यक्रम में पहुंचने पर धन्यवाद करते हुए सरकार की इस योजना को बच्चों के प्रोत्साहन के लिए एक सराहनीय कार्य बताते हुए कहा कि इस तरह के सम्मान से बच्चों में आत्मविस्वास पैदा होता है।उन्होंने कहा कि जिला सोलन के लगभग 1300 बच्चों में से सबसे ज्यादा अर्की विधानसभा क्षेत्र के 475 बच्चे बोर्ड की मैरिट सूची में आए हैं।

मुख्यातिथि रतन सिंह पाल ने बच्चों को मैरिट सूची में स्थान पाने पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप अपनी मेहनत के साथ साथ अपने गुरुजनों व परिवार के आशीर्वाद से इस मुकाम तक पहुंचे हो इनका सदा सम्मान करें। उन्होंने भाजपा सरकार की कई जन कल्याणकारी योजनाओं बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं,बुजुर्गों व युवाओं के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाएं चलाई है जिसका लोग लाभ ले रहे हैं। इसके पश्चात विद्यालय प्रधानाचार्य बी एस ठाकुर ने मुख्य अतिथि व अन्य मेहमानों का कार्यक्रम में पहुंचने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा उपनिदेश सोलन डॉ जगदीश नेगी,नोडल अधिकारी राजकुमार,नरेंद्र त्यागी,प्रधानचार्य बी एस ठाकुर,भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य जयनन्द शर्मा,महिला मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता प्रतिभा कंवर,भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव दलीप सिंह पाल,प्रदेश महिला मोर्चा सदस्य कौशल्या कंवर, जिला परिषद सदस्य अमर सिंह ठाकुर ,रूपराम शर्मा,प्रधान हाटकोट पँचायत जगदीश अत्रि,उप प्रधान रोहित जोशी,सुरेश जोशी,डॉ प्रदीप शर्मा, रमेश शर्मा,राजेश शर्मा,दुर्गानन्द शास्त्री, संदीप जोशी,सुधीर शर्मा,वरुण शर्मा, जितेंद्र शर्मा ,अनिल आदि मौजूद रहे।
