बेंगलुरु से बद्दी पहुंचीं हिमाचल पथ परिवहन निगम की नई बसें, जाँच के बाद निगम के डिपुओं में होंगी शामिल

बाघल टाइम्स नेटवर्क

एचआरटीसी की 64 नई बसें बेंगलुरु से बद्दी पहुंच गई हैं। इसके बाद अब पथ परिवहन निगम की तकनीकी टीम यहां बसों की जांच कर रही है। जांच पूरी होने के पश्चात इन्हें परिवहन निगम के डिपुओं में भेजा जाएगा।

बता दें बेंगलुरु से यह बसें ट्रेन से चंडीगढ़ पहुंचीं थी और वहां से निगम के चालकों द्वारा इन बसों को बद्दी तक पहुंचाया गया। 

जानकारी के अनुसार निगम ने 195 नई बसों का ऑर्डर दिया हुआ है, जिनमें से अब तक 70 बसें आ गई हैं, 125 और आनी बाकी हैं।

 

निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक हरपाल सिंह ने बताया कि अभी तक बद्दी में 70 बसें पहुंच गई हैं। शुक्रवार को करीब एक दर्जन बसों की निगम की तकनीकी टीम जांच कर चुकी है। शेष बसों की जाँच जारी है। निगम के मुख्य प्रबंधक (तकनीकी) संदीप धीमान ने बताया कि जांच के बाद इन बसों को विभिन्न जिलों के डिपुओं में शामिल कर दिया जाएगा।

 

क्या है इन बसों की खासियत

 

नई बसों में कई खासियतें हैं। विशेष तौर पर इसके हर पुर्जे में सेंसर है जो की खराब होने पर चालक को पता लगेगा अगर चलती बस का कोई पुर्जा खराब हो जाता है या टूट जाता है तो सेंसर चालक को सिगनल कर देगा इससे चालक अलर्ट हो जाएगा और हादसा होने से बच जाएगा। इसके अलावा यह बसें कम धुआं छोड़ेंगी, जिससे प्रदूषण नहीं फैलेगा। यात्रियों का सामान रखने के लिए इनकी डिक्की वोल्वो बसों की तरह पीछे बनाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!