बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (10 मई)विधानसभा क्षेत्र अर्की के कुनिहार से प्रतिभा कंवर को भाजपा ने जिमेवारी सौंपी है । प्रतिभा कंवर को प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा का प्रवक्ता तैनात किया है। उन्हें यह जिम्मेवारी सौंपे जाने पर विधानसभा क्षेत्र अर्की के भाजपाइयों ने खुशी जाहिर की है ।
बता दें कई वर्षों तक विभिन्न मीडिया संस्थानों में पत्रकारिता के अलावा प्रतिभा काफी समय से भाजपा में कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रही थी वही अब भाजपा आलाकमान ने उन्हें बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है।
संगठन में अपनी इस नियुक्ति के लिए प्रतिभा कंवर ने संगठन मंत्री पवन राणा , प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप , मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर , महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा रशिमधर सूद व अन्य का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन द्वारा दी गई इस जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाऊंगी ।