धुंदन स्कूल में सड़क सुरक्षा नियमों की दी जानकारी
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 25 नवंबर ) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर 10वीं कक्षा की छात्रा हर्षिता भगत ने सड़क सुरक्षा के नियमों के संबंध विस्तार से जानकारी प्रदान की। हर्षिता ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें सड़क पर बांयी तरफ चलना चाहिए, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए, कार चलाते वक्त सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए।
किसी भी प्रकार के नशा करने पर गाड़ी को नहीं चलाना चाहिए। अगर हम इस प्रकार इन सभी नियमों का पालन करें तो सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को काफी कम कर सकते है। 12वीं की छात्रा संजना ने सभी विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित शपथ भी दिलाई। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि हमें यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए ताकि होने वाली नुकसान को रोका जा सके।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।