
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (11 मई)हिमाचल कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में टिकट आवंटन से पहले हाईकमान सर्वे कराएगा। सर्वे में जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिन सीटों में तीन से अधिक बार विधानसभा चुनाव हारी है, उन सभी सीटों को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकी जाएगी और उस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस वापसी करेगी।
प्रतिभा ने हिमाचल कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह अखिल भारतीय कांग्रेस के राजस्थान के उदयपुर में होने वाले चिंतन शिविर से लौटने के बाद सिरमौर जिले का दौरा कर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मुलाकात कर उनके विचार जानेंगी।

इसके बाद प्रदेश के अन्य जिलों का दौरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दौरों के दौरान जो भी कमियां सामने आएंगी, उन्हें दूर कर मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा।

प्रतिभा ने कहा कि पार्टी के सभी विधायकों, वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों, पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों को एकजुट होने के निर्देश दिए हैं।