
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (03 मई)अर्की के सानण गाँव के एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गई खबर सुनते ही आसपास के गाँवों में शोक की लहर दौड़ गई। घटना सोमवार शाम की है जब सानण गांव के 38 वर्षीय सुशील पाठक पुत्र गजेन्द्र पाठक अपने खेतों में काम करने के लिए जा रहा था। कि अचानक उसके पांव को सांप ने काट लिया । सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पंहुच कर उसे नागरिक चिकित्सालय अर्की ले गए।
उधर युवक की नाजुक हालत देख चिकित्को ने उसे शिमला आईजीएमसी के लिए रेफर कर दिया। लेकिन सांप का जहर सारे शरीर मे फैलने के कारण युवक ने देर शाम दम तोड़ दिया। खबर सुनते ही सानण व आसपास का इलाका गमगीन हो गया। वहीं युवक की पत्नी तथा माता-पिता का रो-रो बुरा हाल है।
ग्राम पंचायत सानण के प्रधान सुरेंद्र कुमार (बंटी) ने बताया कि युवक किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है शादी शुदा है तथा उसकी एक 6 वर्षीय बेटी है ।
