
बाघल टाइम्स नेटवर्क
30 मई/ बिलासपुर के घुमारवीं थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आईपीएच चौक के पास एक अल्टो कार पेड़ के झुंड से टकरा गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई व अन्य 3 घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, आईपीएच चौक के पास एक अल्टो कार सरकाघाट-घुमारवीं हाईवे पर कुठेड़ा की तरफ से आ रही थी और घुमारवीं की तरफ़ जा रही थी। आईपीएच चौक के पास पहुंचने पर गाड़ी अनियंत्रित होकर सफेदे के पेड़ से टकरा गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा चालक की लापरवाही व तेज रफ्तार के कारण हुआ है। उधर स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को गाड़ी से निकाला और घुमारवीं अस्पताल ले गए, जहां पर चिकित्सक द्वारा चालक को मृत घोषित कर दिया गया है।
मृतक की पहचान रणजीत कुमार के रूप में हुई है जो झंडूता का रहने वाला था। वही अन्य दो महिलाओं और एक बच्चे को चोटें आई हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।

उधर पुलिस ने चालक के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत लापरवाही से वाहन चलाने पर मामला दर्ज किया गया है।
मामले की पुष्टि डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने की है उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सपुर्द कर दिया है।