शालाघाट की एक दुकान में हुई चोरी हजारों की नगदी गायब
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (20 अप्रैल)पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत शालाघाट की एक दुकान में चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई है पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राम लाल शर्मा पुत्र सीता राम गांव बथालंग (अर्की) ने बताया कि यह शालाघाट मे डेली नीडज की दुकान/रेहड़ी करता है तथा अपनी दुकान/रेहड़ी बन्द करके अपने घर बथालंग चला गया था।
आज सुबह जब यह अपनी दुकान शालाघाट पहुंचा तो इसने अपनी दुकान/रेहड़ी खोली तो इसने देखा कि दुकान/रेहड़ी की साइड से टीन के नट खोल कर कोई अनजान व्यक्ति इसकी दुकान से सामान चोरी करके ले गया है । और दुकान के गल्ले से करीब 20 हज़ार रुपए नकदी कोई न मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया है। जिस पर मुकदमा दर्ज किया है ।
मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।