
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (07 मई) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत एक वृद्ध व्यक्ति पर जान से मारने और गाली गलौज को लेकर मामला दर्ज हुआ पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 72 वर्षीय धनीराम पुत्र स्व रघुराम गांव कश्यालु डा0 माँगु (अर्की ) ने बताया कि शनिवार (आज) सुबह करीब 10 बजे इसके पड़ोसी अमर देव ने इसके आँगन में आकर इसकी दीवार और गेट को तोड़ दिया तथा इसे व इसकी पत्नी को गाली गलोच करने लगा व जान से मारने की धमकियाँ देने लगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि अमर देव ने इसकी दीवार और गेट तोड़ कर इसका नुकसान कर दिया है।

उधर दाड़लाघाट पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
