बाघल टाइम्स नेटवर्क
24 जून / बिलासपुर के कोठीपुरा की तरफ जा रही बारातियों से भरी बस अमरपुर भगेड़ रोड़ पर सड़क में पलट गई जिस कारण उसमें सवार बाराती घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल चार लोग घुमारवीं जबकि 11 लोगों को बिलासपुर अस्पताल में ले जाया गया।
उधर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटना की जांच के कारणों में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार ऊना से बिलासपुर आ रही बारातियों से भरी बस अमरपुर भगेड़ रोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में सवार करीब 39 बाराती सवार थे जिनमें 15 लोग घायल हो गए हालांकि अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जांच शुरू कर दी है