
प्राइवेट बस में नवजात बच्ची को छोड़ अज्ञात व्यक्ति फरार, चालक पहुंचा थाने।
बाघल टाइम्स नेटवर्क
04 अप्रैल/ जिला कुल्लू के पुलिस थाना भुंतर मे एक निजी बस ड्राइवर ने एक नवजात बच्ची को छोड़ने का मामला दर्ज करवाया है।

चालक के अनुसार कुल्लू से मंडी की ओर जा रही एक निजी बस में किसी ने करीब 6 दिन पूर्व जन्मी नवजात बच्ची को छोड़ा दिया बजौरा के समीप जब एक सवारी ने बस ड्राइवर और कंडक्टर को बस में नवजात बच्ची के बारे में बताया तो उसके बाद बस ड्राइवर बजौरा से वापस बस भुंतर पुलिस स्टेशन ले गया। जहां पर नवजात बच्ची को भुंतर पुलिस के हवाले किया गया।
बताया जा रहा है कि नवजात करीब 6 दिन की है।

एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि निजी बस ड्राइवर ने भुंतर पुलिस में नवजात बच्ची को छोड़ने का मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा कि नवजात बच्ची को पुलिस के कब्जे में है, जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
उधर सीएमओ कुल्लू डाक्टर नागराज पवार ने कहा कि मंगलवार को सीडब्लूसी के सदस्य और पुलिस जवान एक नवजात बच्ची को क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज करवाने के लिए लाए हैं। उन्होंने कहा कि नवजात बच्ची सुस्त थी और ठंडी थी लेकिन अब बच्ची की सेहत में सुधार है और डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है।