
बाघल टाइम्स नेटवर्क
25 मई/ हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में एसआईटी ने मुख्य आरोपित को ढूंढ निकाला है , जिसे पकड़ने के लिए पुलिस का एक दल चितौड़गढ़ (राजस्थान ) के लिए रवाना हो चुका है । जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
इस मामले के मास्टरमाइंड आरोपित की पहचान संदीप टेलर निवासी शांति नगर सिकर , राजस्थान के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि चितौड़गढ़ में टैक्स असिस्टेंट ग्रुप सी के पद पर कार्यरत है । आरोपित कुछ समय पहले सोलन जिले में भी तैनात था । वहीं , आरोपित ने पेपर लीक मामले में 7 अभ्यर्थियों से पेपर लीक के बदले 3-3 लाख रुपए लिए थे । आरोपित ने यह काम दो दलालों की मदद से पूरा किया । जिन्हें आरोपित ने 50-50 हजार रुपए दिए थे ।
इन्होंने 80 से 90 प्रतिशत धनराशि की पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से की जो सीधा आरोपित की पत्नी के अकॉउंट में जमा हुई । ऐसे में पुलिस ने आरोपित की पत्नी को भी शक के घेरे में लिया है । बताया जा रहा है कि आरोपित की पत्नी सरकारी स्कूल में टीचर है।
बता दें कि पुलिस अभी तक पेपर लीक मामले में 93 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है । इनमें से 26 आरोपित न्यायिक हिरासत में हैं , जबकि 21 पुलिस रिमांड पर हैं । 15 एजेंट और दलाल भी अरेस्ट गिरफ्तार हुए आरोपितों में 63 पुलिस भर्ती परिक्षा के अभ्यार्थी हैं , जबकि अन्य तीन आरोपित उम्मीदवारों के पिता हैं । इसके अलावा 15 एजेंट और दलाल दबोचे जा चुके हैं । गिरफ्तार हुए अन्य 10 एजेंट व दलाल दूसरे राज्यों से पुलिस ने गिरफ्तार किए गए हैं।
