बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (17 मई)पुलिस भर्ती मामले में एक बार फिर से अर्की क्षेत्र सुर्खियों में आ गया है। जंहा भुमती क्षेत्र के पिता पुत्र को पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लेन देन में विशेष जाँच टीम ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार इन दोनों के नाम गत शनिवार को बिलासपुर में गिरफ्तार दलाल से पूछताछ के दौरान सामने आए थे। बाप बलवीर और बेटे कुलदीप से पूछताछ की तो दोनों ने माना कि प्रश्न पत्र लेने के लिए दलाल को उन्होंने साढ़े चार लाख रुपये दिए थे।
कुछ पैसे नकदी और कुछ ऑनलाइन खाते में डाले थे। बताया जा रहा है कि कुलदीप फोटोग्राफी का काम करता है।
एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपियों के काल डिटेल्स और बैंक खाते खंगाले जा रहे हैं। और बाप-बेटा को बुधवार कोर्ट में पेश किए जाएगा