
बाघल टाइम्स नेटवर्क
पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले के दो आरोपियों को बीते शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। यहां से उन्हें सात जून तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
मामले में सोमवीर मीना (34) निवासी मकान नंबर 1011/23 ब्लॉक एल-11 संगम विहार नई दिल्ली और आरोपी राजीव (42) निवासी मकान नंबर 29 न्यू एजी कॉर्पोरेटिव कॉलोनी कटरु दोरंडा राची झारखंड को एसआईटी ने गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि आरोपी सोमवीर मीना ठेकेदारी का काम करता है और राजीव रेलवे विभाग में कार्यरत है। उस पर पहले से जेई परीक्षा में सीबीआई की ओर से मामला दर्ज किया गया है।

आरोपियों को शुक्रवार को कांगड़ा की अदालत में पेश किया गया जिन्हें सात जून को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
