
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (24 मई) पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा पेपर लीक मामले में बीते शनिवार को अर्की क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए दो एजेंटों के शिमला के घणाहट्टी में उद्योग से सम्बन्धित कारोबार होने की जानकारी सामने आई है।
गिरफ्तार वीरेंद्र कुमार और देवराज ने पूछताछ के दौरान मामले में शामिल और कई लोगों के नाम उगले हैं। इस आधार पर पुलिस ने बाहरी राज्यों में जाँच को लेकर दबिश देना भी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जल्द ही बड़ी गिरफ्तारियां होना तय हैं।

उधर एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि गत दिनों पानीपत से गिरफ्तार रौनिक धनकर ने पूछताछ में खुलासा किया था कि उसके साथ अर्की क्षेत्र से सम्बन्ध रखने वाले घनाहट्टी शिमला के दो उद्योगपति एजेंट के रूप में काम कर रह थे। दोनों का कार्य अभ्यर्थियों से पैसा एकत्रित करना था। इन्होंने अभ्यर्थियों से तीन-तीन लाख रुपये नकद लिए और ऑनलाइन भी पैसे खाते में डलवाए थे।

सोलन सहित मंडी जिला के कई अभ्यर्थी इनके संपर्क में थे। वहीं, दो दिन पहले शिमला पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) जिला मंडी में गिरफ्तार मनोज और सुरेश को पूछताछ के लिए सोलन लाई है। इन दोनों आरोपियों ने भी अर्की के अभ्यर्थी को पेपर रटाया था।