बाघल टाइम्स नेटवर्क
पुलिस कांस्टेबल भर्ती के पेपर लीक मामले में एसआईटी ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने ऊना जिला के नकडोह निवासी युवक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी इस पूरे मामले में दलाल बताया जा रहा है। जिसके चलते अब इस पूरे मामले के तार ऊना जिले से भी जुड़ गए हैं।
वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान 35 वर्षीय विपिन निवासी कैलाश नगर वार्ड एक डाकघर नकडोह तहसील घनारी जिला ऊना के रूप में हुई है।
बता दें कि ऊना जिले में करीब तीन दर्जन पास हुए अभ्यर्थी पुलिस की रडार पर हैं। इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।