बाघल टाइम्स नेटवर्क
राजधानी शिमला के एक अस्पताल में नाबालिग युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दुष्कर्म का मामल दर्ज किया है।
जनकारी के अनुसार नाबालिग ने शहर के एक अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया है। चिकित्सकों की सूचना के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामल दर्ज कर लिया है। आरोप है कि एक व्यक्ति ने शादी करने का झांसा देकर नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाए थे। युवती की माँ ने बताया कि आरोपी अलीगढ़ (यूपी )का है जिसकी युवती के साथ दोस्ती थी। जो अभी फरार है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर छान बीन शुरू कर दी है।