![](http://baghaltimes.in/wp-content/uploads/2024/12/Raphia-banner-1024x161.jpg)
बाघल टाइम्स नेटवर्क
कांगड़ा में इंदौरा के एक गांव डाहकूलाड़ा में दो सगे भाइयों का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार सुबह तड़के डाहकूलाड़ा के एक व्यक्ति ने थाना इंदौरा को सूचित किया कि उनके पड़ोस में रहने वाले दो प्रवासीयों का कत्ल हो गया है। डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा टीम सहित मोके पर पहुंचे व शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए।
![](http://baghaltimes.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG_20231120_151041-298x300.jpg)
डीएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक मूल रूप से गांव सांगरा जिला पन्ना मध्यप्रदेश के रहने वाले है। और यहां मजदूरी का काम करते थे। बीती रात सोते समय किसी तेजधार हथियार से दोनों का कत्ल कर दिया गया। मृतकों की पहचान अनिल कुमार (18) विनोद कुमार (21) पुत्र धनी राम, मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। शक के आधार पर उनके साथ ही रहने वाले साथी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
![](http://baghaltimes.in/wp-content/uploads/2023/12/Ashu_ADVT-1024x181.jpg)