बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (29 जून) दाड़लाघाट क्षेत्र में गाड़ियों की पासिंग के पश्चात एक एम बी आई से बिजलेंस टीम ने 5लाख 68 हज़ार रुपए की नगदी समेत धर दबोचा है। मामला बीते मंगलवार का है जब एमबीआई गाड़ियों की चेकिंग करने के पश्चात बाघल होटल में एक दलाल के साथ बैठ कर पैसे गिन रहा था । बताया जा रहा है कि एमबीआई , किसी दलाल जो की अधिकारी का चालक बताया जा रहा है,के माध्यम से लाइसेंस और गाड़ियों की पासिंग बनाने के एवज में पैसे एंठता था जिसकी शिकायत बिजलेंस को करीब दस माह पूर्व दी गई थी।
इसके पश्चात सोलन व शिमला की विजिलेंस टीम में जॉइंट टीम बनाकर इसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया और बीते मंगलवार को इस पर निगरानी रखी ।
देर रात दाड़लाघाट के समीप बाघल होटल में विजिलेंस टीम ने दबिश दी और एमबीआई तथा दलाल से लाखों रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है जिसे आज कोर्ट में पेश कर उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है।