बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (24 अप्रैल) शिमला जिले के रामपुर में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सेंकी गुप्ता ने बताया कि जब वह सफेद ढाक के पास अपनी कार से रामपुर जा रहे थे, तभी एक टिपर नंबर एचपी 95-8200 ने मोटरसाइकिल नंबर एचपी06 ए-7848 को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। मोटरसाइकिल सवार राहुल सैनी (20) पुत्र रमेश सैनी निवासी ज्यूरी कोटला तहसील रामपुर, अनित नेगी (21) पुत्र राजपाल गांव रूपी तहसील निचार जिला किन्नौर और विनोद कुमार (26) पुत्र जिया लाल गांव चौरा तहसील निचार जिला किन्नौर की मौत हो गई।
हादसे की सूचना के बाद रामपुर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है वहीं आरोपी चालक की पहचान कुल्लू जिला के निरमंड निवासी देवी राम के रूप में हुई है।
जानकारी अनुसार बाइक मालिक के परिचित युवक रात को इस बाइक को लेकर खनेरी जा रहे थे।
उधर रामपुर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है