तेज रफ्तार ट्रक ने कुचले पिता-बेटी, ड्राइवर फरार, दोनों की मौत
बाघल टाइम्स
नालागढ़ एनएच पर भुड्ड में बाइक को टक्कर मार कर ड्राइवर फरार, दोनों की मौत
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर भुड्ड में तेज रफतार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी, टक्कर लगते ही बाइक सडक़ पर गिर गई । इस दर्दनाक सडक़ हादसे में पिता व बेटी की ट्रक के टायर के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया । पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए है, जबकि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा बुधवार सुबह करीब आठ बजे पेश आया। दरअसल नालागढ़ उपमंडल के गांव मियांपुर पंजैहरा निवासी श्याम लाल (41) अपनी 11 वर्षीय बेटी नंदनी व धर्मपत्नी के साथ गांव नानकपुर में एक धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेकर वापस घर लौट रहे थे।
श्याम लाल ने अपनी पत्नी को तो नानकपुर बस स्टैंड से बस में बिठा दिया ,लेकिन बेटी को साथ लेकर बाइक पर घर के लिए निकल गया। भुड्ड बैरियर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी, जिससेे बाप-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को दिए बयान में घटना के चश्मदीद निर्मल सिंह निवासी अकांवाली तहसील बद्दी ने कहा कि जब भुड्ड बेरियर पर तेज रफ्तार ट्रक बाइक को टक्कर मारते हुए 25 फुट तक घसीटते हुए ले गया। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि सडक़ हादसे में बाप-बेटी की मौत हो गई है। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।