
बाघल टाइम्स नेटवर्क
26 मई / मनाली मण्डी एनएच पर झलोगी आर्मी कैंप के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई है जबकि एक अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड से एक दंपति बाइक पर मनाली घूमने आया था। लौटते समय थलौट के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार महिला को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवाईं लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। थाना औट प्रभारी ललित महंत ने कहा कि उत्तराखंड के गांव सकवाड़ी तहसील सुपोली निवासी शक्ति रावत(24 ) पुत्र भजन सिंह रावत व अनिशा रावत पुत्री गजपाल बाइस पर सवार होकर मनाली घूमने आए थे, लेकिन लौटते समय हादसा हो गया।
