टिप्पर के नीचे आने से महिला मजदूर की मौत
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (20 मई) पुलिस थाना दाडला घाट के अंतर्गत कराड़ाघाट के समीप टिप्पर के नीचे आने से एक महिला मजदूर की मौत होने का मामला दर्ज हुआ है । पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शिमला मण्डी मार्ग पर कराड़ाघाट के समीप सड़क में तारकोल बिछाने का कार्य चल रहा था। इस दौरान दाड़लाघाट की ओर से एक ट्रक न0 HP64-5579 तेज रफ्तारी से आया और सड़क में काम कर रही महिला मज़दूर को जोर से टक्कर मार दी।घायल महिला को उपचार के लिए अर्की अस्पताल ले जाया गया जंहा पर उसकी मौत हो गई।
महिला की पहचान 25 वर्षीय ममता पत्नी संजू निवासी वासनी जोधपूर राज्यस्थान के तौर पर हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि चालक के खिलाफ लापरवाही तथा तेज रफ्तार वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।