बाघल टाइम्स नेटवर्क
जेओए आईटी की परीक्षा में सुंदरनगर के एक निजी एमएलएसएम कॉलेज के परीक्षा केंद्र में नकल करते अभ्यर्थी निजी स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार किया गया।
सूचना मिलने पर परीक्षा अधीक्षक युवक की तलाशी लेने लगे तो उसने प्राध्यापक से हाथापाई कर भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। आरोपी के पास से परीक्षा में पूछे गए सभी सवालों के जवाब बरामद किए गए। कॉलेज प्राचार्य की शिकायत पर सुंदरनगर थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
कॉलेज स्टाफ की त्वरित कार्रवाई के चलते आरोपी अभ्यर्थी तक सवाल पहुंचाने वाले परीक्षा केंद्र के बाहर बैठे उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। कॉलेज के दोनों परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों के प्रश्नपत्र और आंसरशीट सील कर दिए हैं।
वहीं पुलिस ने उसके पास से सभी प्रश्नों के जवाब बरामद भी किए हैं। पूछताछ के बाद उसने अपने सहयोगी के बारे में बताया, जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने सभी अभ्यर्थियों और कॉलेज स्टाफ से भी पूछताछ की। पुलिस आशंका जता रही है कि इस मामले और लोग भी शामिल हो सकते हैं।
दूसरे एक और मामले में ऊना जिले के जेओए परीक्षा केंद्र बहडाला में भी नकल करवाने के आरोप में एक युवक ने हंगामा कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया। इस दौरान नकल करते हुए पर्ची के साथ पकड़े गए युवक का यूएमसी केस बनाकर हमीरपुर भेज दिया है। युवक से पुलिस ने सदर थाना ऊना में ले जाकर पूछताछ भी की।