जमीनी विवाद पर चली कुल्हाड़ी, एक व्यक्ति की हत्या, मां सहित दो बेटे गिरफ्तार

बाघल टाइम्स नेटवर्क

जिला बिलासपुर के कोट पुलिस थाना के अंतर्गत जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने मां बेटे सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 

 दरअसल, श्री नैना देवी जी की समीपवर्ती पंचायत बस्सी के नजदीक गांव डोलां में एक ही परिवार के दो गुटों के बीच हुई जमीनी विवाद को लेकर कुल्हाड़ी चली और हमले में 62 वर्षीय देशराज राम की मृत्यु हो गयी। घटना शनिवार सुबह गांव डोळां में सुबह खेत में बने बन्ने को लेकर घटी। 

 

बताया जा रहा है कि पहले जमीनी विवाद को लेकर थोड़ी बहस हुई तथा देखते ही देखते एक दूसरे पर तेज हथियारों से हमला हो गया। इस दौरान देशराज को कुल्हाड़ी के प्रहार से गहरी चोटें आई घायल अवस्था में देशराज को पहले समीपवर्ती पंजाब के शहर आनंदपुर साहिब ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने देश राज को पीजीआई के लिए रेफर किया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। 

उधर थाना कोट पुलिस ने इस संबंध में कुंती देवी तथा उसके दोनों बेटे पुनीत तथा कैलाश को धारा-302 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!