
बाघल टाइम्स
अर्की (सोलन) मोहन लाल निवासी गांव ध्यानपुर डा0 घनागुघाट (अर्की) के शिकायत पत्र पर दर्ज थाना हुआ कि बीते वीरवार को यह घनागुघाट मेले में अपनी गाडी न0 hp 01S-1635 में गया था ।
तो घनागुघाट सडक के पास इसे दिनेश कुमार मिला तो यह भी दिनेश के पास रुक गया वहीं साथ में बपडौन के प्रकाश चन्द, पवन कुमार तथा दो अन्य व्यक्ति बैठे हुए थे और इसे देखकर प्रकाश चन्द गाली गलौच करने लगा। तथा मदन ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की तथा इसके मुहँ पर बोतल मारी व प्रकाश ने भी मुंह पर मुक्का मारा जिस से इसके बांई गाल,आंख व होंट में चोटे आई है तथा इसका दान्त भी टुट गया इसके बाद प्रकाश व मदन ने इसे जान से मारने की धमकीयां दी ।

मामले की पुष्टि डीएसपी प्रताप सिंह ने की है।
