गोशाला में गिरी आसमानी बिजली गाय की मौत
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (26 मई) दाड़लाघाट के समीप ग्राम पंचायत बरायली में एक गोशाला पर आसमानी बिजली गिरने से एक गाय की झुलसकर मौत हो गई। ग्राम पंचायत बरायली की प्रधान रीता शर्मा ने बताया कि बरायली गांव के देवी चंद की गोशाला पर अचानक बिजली गिरने से गोशाला पूरी तरह जल गई। उन्होंने बताया कि गोशाला में बंधी एक दुधारू गाय की मौत हो गई, जबकि एक बछड़ी भी इस घटना में झुलस गई। इसके अलावा गोशाला की छत में रखा घास भी जल गया।
उधर, प्रशासन की ओर से स्थानीय पटवारी ने नुकसान का जायजा लिया तथा फौरी राहत के तौर पर 10 हज़ार की राशि दे दी है।