
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो(16 मई)पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक व्यक्ति का रास्ता रोक , गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता शिव कुमार पुत्र परस राम निवासी गाँव बड़मल(खुबण) भूमती ने बताया कि वह अपने खेतो की सिंचाई करने के पश्चात अपने घर को रहा था तो राजेश (राजू) ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मार पिटाई की । यह कुछ भी बोलता उतने को उसने इसे थपड़ मारकर इसका गला पकड़ा और अपनी बीवी को बुलाकर इसके पिछे दोनों दराट व तलवार लेकर भागे। तथा जान से मारने की धमकी दी, जिससे इसे व इसके परिवार को इन दोनो से खतरा है ।

मामले की पुष्टि डी एस पी दाडलाघाट प्रताप सिंह ने की है।
