बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (13 जून )पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत एक निजी होटल के कर्मचारी द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला दर्ज हुआ है। कर्मचारी युवक की पहचान यूपी बरेली के 24 वर्षीय कृष्ण पाल के रूप में हुई है। उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अर्की हस्पताल में भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चेतराम तनवर नया बस अड्डा कुनिहार ने फोन द्वारा पुलिस थाना कुनिहार में सूचित किया कि इसके नौकर कृष्णपाल ने इनके होटल के एक कमरा में खुद को बन्द कर रखा है, जो किसी अप्रिय घटना की आशंका है, जिसकी पश्चात पुलिस मौके पर पहुंची और शव को को कब्जे में लिया।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रमेश शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया है तथा आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।