बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (21 जून)कुनिहार क्षेत्र के एक युवक की बिलासपुर के नजदीक आज सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दुर्घटना करीब दोपहर 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है। उधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है तथा परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी है।
जानकारी के मुताबिक 33 वर्षिय सुनीश शर्मा पुत्र गोपाल शर्मा निवासी कुनिहार, बद्दी से अपनी साली के शादी समारोह में बिलासपुर की ओर जा रहा था ,कि बिलासपुर स्वारघाट मार्ग पर छढौल के समीप बिलासपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई । और ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस थाना स्वारघाट के पुलिस कर्मियों द्वारा ट्रक चालक को पकड़ लिया गया । तथा चालक से पूछताछ जारी है।
बता दे मृतक के पिता गोपाल शर्मा लोक निर्माण विभाग से चालक के पद पर सेवानिवृत्त हुए हैं तथा चाचा डीके उपाध्याय भाजपा मंडल अर्की के अध्यक्ष हैं