कांस्टेबल भर्ती: जिला सोलन के चार टॉपर गिरफ्तार , परिक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र देखने की कबूली बात

बाघल टाइम्स

सोलन ब्यूरो (16मई )पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के पेपर लीक मामले में चार और युवकों को गिरफ्तार किया गया है। विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने इन्हें नालागढ़ से गिरफ्तार किया है। चारों बद्दी और नालागढ़ के रहने वाले हैं। सोमवार को कड़ाघाट कोर्ट में पेश करने के पश्चात इन्हें छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। 

 

जानकारी के अनुसार लिखित परीक्षा में चारों जिले भर में टॉपर थे और सभी ने 65 से ज्यादा नंबर लिए थे। उधर पुलिस द्वारा पूछताछ में युवकों ने कबूल किया है कि उन्होंने परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र देख लिया था। लेकिन लेन देन के बारे में युवकों ने कोई खुलासा नहीं किया है। 

 

इस बारे एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां होंगी। 

One thought on “कांस्टेबल भर्ती: जिला सोलन के चार टॉपर गिरफ्तार , परिक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र देखने की कबूली बात

  1. Good news but government k bndo ko pakdo jinhone paper leak krvaya tha pese khne walo pr kdi karvai ki jaaye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!