अर्की पुलिस ने चिट्टा तस्करी का मुख्य आरोपी चंडीगढ़ से किया गिरफ्तार
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (24 अक्तुबर) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत पुलिस ने चिट्टा तस्करी का एक मुख्य आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई चिट्टे के संबंध में पहले से गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर की है।जिसमें आरोपी को लेकर पुलिस अर्की पहुंच गई हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अर्की पुलिस ने तिलक राज गौतम निवासी गांव-रिजैरी डाकघर बलेरा अर्की और भवानी सिंह उर्फ भानु निवासी गांव बड़ोग अर्की को क्षेत्र में चिट्टा बेचने पर गिरफ्तार किया था। इस दौरान उनसे 10 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया था। पुलिस ने जब दोनों से इस संबंध में पूछताछ की तो उन्होंने चिट्टे की खरीद चंडीगढ़ से करना बताया।
इस दौरान उन्होंने आरोपी का नाम भी पुलिस को बताया। जिसके बाद पुलिस टीम ने एक विशेष टीम गठित कर चंडीगढ़ के लिए रवाना कर दी। जिसमें पुलिस टीम ने आरोपी रिक्की निवासी सेक्टर-25 चंडीगढ़ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी के खिलाफ चंडीगढ़ में चिट्टा तस्करी के 6 मुक़दमे और एक मुकदमा लड़ाई झगड़े का भी दर्ज है। पांच माह पहले ही आरोपी जमानत पर बाहर आया था, जिसके बाद वह चिट्टे की तस्करी में लग गया था।
उधर मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।