
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (26 मई)पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में एक पुलिस हैड कांस्टेबल की मृत्यु हो गई । मामला वीरवार दोपहर करीब ढाई बजे का है जब पुलिस कांस्टेबल मारुति कार मे सवार होकर अपने घर से अर्की की ओर आ रहा था तो सरयांज के समीप मारुति कार अनियंत्रित होकर सड़क से लुड़क गई तथा मृतक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 39 वर्षीय नरेंद्र कुमार पुत्र धनीराम गांव धारटी सरयांज अपने घर से अर्की की ओर जा रहा था कि अचानक सरयांज स्कूल के समीप कार अनियंत्रित होकर करीब 30 फुट नीचे गिरकर स्कूल मैदान में पहुँच गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए तथा दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी।
बताया जा रहा है कि कार चालक नरेंद्र कुमार घर पर कुछ सामान भूल गया जिस कारण वह गाड़ी को अपने घर की ओर मोड़ने लगा। इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई।
जानकारी के अनुसार मृतक कुनिहार पुलिस थाना में हैड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था। तथा पिछले 1 महीने से छुट्टी पर था। मृतक के एक बेटा है और पत्नी भूमती स्कूल में अध्यापक है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।