बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (19 अप्रैल) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक चिकित्सक के साथ मारपीट तथा गाली गलोच करने की शिकायत दर्ज हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार एमओ डा0 चन्दन शर्मा ने शिकायत दी है कि वह पीएचसी बसन्तपुर मे अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आज ड्यूटी के समय राम चन्द व धनी राम ने कमरे में घुस कर इसके साथ मारपीट व गाली-गलोच की। इसके पश्चात फार्मासिस्ट से भी गाली गलोच की और डिस्पेंसरी का दरवाजा तोडने की भी कोशिश की।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि U/S 353, 504,34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही शुरू कर दी है।