अर्की के पारनू मे एक व्यक्ति पर दराट से युवक ने किया हमला, आईजीएमसी रेफर
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (22 अगस्त) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत पारनू के कलडवार गांव मे एक युवक ने अपने गाँव के ही एक व्यक्ति पर तेज धार दराट से हमला कर दिया तथा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल व्यक्ति को अर्की के नागरिक चिकित्सालय में पहुंचाया जहां से चिकित्सको ने उसे शिमला के आईजीएमसी के लिए रेफर कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पारनू के गाँव कलडवार के 57 वर्षीय बद्रीदत्त आज (मंगलवार) सुबह अपना घरेलू काम कर रहे थे इस दौरान उक्त गाँव के ही युवक खेमराज ने अचानक बद्रीनाथ के ऊपर तेज धार दराट से हमला कर दिया और मौके से फ़रार हो गया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके पश्चात घायल अवस्था में उसे नागरिक चिकित्सालय अर्की लाया गया। जहां से उसे शिमला के आईजीएमसी के लिए रेफर कर दिया।
मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने करते हुए बताया कि थाना दाड़लाघाट पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज हुआ है उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।