अर्की के धुंदन में पुलिस ने गाडी़ से 17 बोतलें शराब की बरामद, चालक मौके से फरार
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 02 अगस्त )पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत धुंदन में दाड़लाघाट पुलिस द्वारा अवैध शराब बरामद करने का मामला आया है।
पुलिस थाना दाड़लाघाट में तैनात जांच अधिकारी प्रकाश पुलिस टीम के साथ गाड़ी में गश्त व यातायात चैकिंग हेतू रवाना थे।
इस दौरान जांच अधिकारी प्रकाश ने फोन पर पुलिस थाना अर्की में सूचना दी कि धुंदन में एक गाड़ी में शराब मिली है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस थाना अर्की से ए एस आई सतपाल सिंह को मौके पर पंहुचे।
पुलिस ने मौके पर गाड़ी न0 एच पी 64 ए – 8665 टाटा सूमो खड़ी देखी। गाड़ी का चालक, मालिक पुलिस को देखकर गाड़ी को सड़क पर खड़ी करके भाग गया था। गाड़ी वपड़ोन गांव की है। जब गाडी़ की तलाशी ली गई तो गाड़ी की पिछली सीट के आगे 01 पेटी तथा एक प्लास्टिक का कट्टा पाया गया। पेटी के अंंदर 12 बोतल मार्का संतरा देसी शराब तथा प्लास्टिक कट्टे के अंदर 05 बोतले देसी शराब मार्का संतरा बरामद की गई।
शराब की सारी बोतलें बैच न0 249 सेल इन एच पी 750 मि0ली0 पाई गई।
पुलिस ने धारा 39 (1)(ए) एच पी टैक्स. ए के अंतर्गत मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है