अर्की के तीन अभ्यर्थी और उन्हें पेपर देने वाला आरोपी पानीपत से गिरफ्तार

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (18मई) पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले के तार अर्की से जुड़े होने के मामले उजागर होने लगे हैं। पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने बुधवार को अर्की क्षेत्र से तीन गिरफ्तारीयां तथा एक गिरफ्तारी हरियाणा से की है। 

जानकारी के मुताबिक अर्की क्षेत्र के तीन अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है इसके अलावा हरियाणा के पानीपत से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके साथ ही अर्की क्षेत्र से बीते मंगलवार 2 गिरफ्तारियां तथा आज (बुधवार) 3 गिरफ्तारियां हो गई है। कुल मिलाकर अर्की क्षेत्र से ही पुलिस भर्ती मामले मे अभी तक पांच गिरफ्तारियां हो चुकी है। बताया जा रहा है कि एसआईटी टीम द्वारा अभी और भी गिरफ्तारियां की जा सकती हैं। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पानीपत हरियाणा से किए गए गिरफ्तार व्यक्ति ने अर्की क्षेत्र के कुछ अभ्यर्थियों को हरियाणा ले जाकर पेपर रटाया था। जिसका खुलासा होना शुरू हो गया है। 

बता दे बीते 18 अप्रैल को व्हाट्सएप चैटिंग के मामले में अर्की क्षेत्र के 5 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया था। तथा पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था हालांकि अर्की पुलिस द्वारा इन पर कड़ी नजर रखी जा रही थी, जिसके चलते इन पांच में से दो अभ्यर्थि युवकों तथा एक अन्य अभ्यर्थि की गिरफ्तारी आज की गई। जिन्हे कल कोर्ट में पेश किया जा सकता है। 

 

उधर मंगलवार को अर्की के सरली गांव से गिरफ्तार बाप-बेटे को सिविल कोर्ट कंडाघाट में बुधवार को पेश किया गया, जहां से दोनों को 21 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। 

 

 

 एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि हरियाणा के पानीपत से एक आरोपी को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी ने कई अभ्यर्थियों को हरियाणा ले जाकर पेपर रटाया था। इसने अर्की के तीन अभ्यर्थियों की पहचान भी की है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!