
अर्की के कन्धर में 66 वर्षीय व्यक्ति पर मजदूरी के दौरान गिरा लैंटर, एम्स में तोड़ा दम।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 11 फरवरी ) पुलिस थाना बिलासपुर के अंतर्गत बिलासपुर एम्स अस्पताल में एक 66 वर्षीय व्यक्ति के मौत की सूचना मिली है।
जानकारी के अनुसार रोशन लाल पुत्र लच्छी राम गांव व डाकघर कन्धऱ तहसील अर्की (सोलन) आयु 66 साल को गिरने के कारण उपचार के लिए एम्स अस्पताल लाया गया था जहां उसकी मौत हो गई है। अगले दिन सुबह पोस्टमार्टम करवाने हेतू जांच अधिकारी भेजे गए। जिन्होंने शव गृह में मृतक रोशन लाल की लाश पाई तथा अस्पताल में मृतक के रिश्तेदार व बेटा चुन्नी लाल मौजूद थे।

लाश को चैम्बर से निकालने के बाद लाश के फोटोग्राफ लिए गए तथा मृतक की लाश की गहनता से जांच की गई। जिसमें मृतक के मुंह पर, सिर पर, बांई बाजू व पीठ पर चोटों के निशान तथा खून निकला हुआ पाया गया। मृतक की लाश की जांच करने के बाद फार्म 25.35(ए) व (सी) पूरे किए गए तथा मृतक के बेटे चुन्नी लाल व साले राजकुमार के ब्यान कलमबद्ध किए गए।
दोनों के ब्यान से यह पाया गया कि मृतक रोशन लाल मनरेगा में मजदूरी का काम करता था जो बीते 10 फरवरी को काम पर गया था तथा दिन के समय करीब 3 बजे पंचायत घर की सीढ़ियां तोड़ते हुए नीचे गिर गया जिसके कारण उस पर सीढ़ी का पुराना लैंटर गिर गया, जिससे मृतक को काफ़ी चोटें लग गई थी। स्थानीय लोग उसे उपचार के लिए अल्ट्राटैक अस्पताल शालुघाट ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद मृतक रोशन लाल को एम्स अस्पताल बिलासपुर रैफर कर दिया गया। जहां पर ईलाज के दौरान रात के समय उसकी मौत हो गई। मृतक रोशन लाल का पोस्टमार्टम एम्स अस्पताल बिलासपुर में करवाया गया।

चिकित्सा अधिकारी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट एक सप्ताह बाद देने को कहा है। मृतक की लाश को पोस्टमार्टम करने के बाद मृतक के बेटे चुन्नीलाल को सौंप दिया गया।
इस मामले की जांच एसडीपीओ दाड़लाघाट ने भी मौके पर जाकर की उन्होंने बताया कि मृतक रोशन लाल पंचायत घर की पुरानी सीढ़ीयां तोड़ते समय अचानक पैर फिसलने के कारण नीचे गिर गया जिसके ऊपर सीढ़ी का पुराना लैंटर गिर गया। जिसके कारण मृतक चोटिल हो गया था। मृतक के साथ अन्य 3-4 व्यक्ति काम कर रहे थे।मृतक को चोट लगने के कारण मृत्यु होना पाई गई।
इस हादसे के बारे में मृतक के परिजनों द्वारा न कोई आशंका जताई गई और न ही किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई है।यह हादसा अचानक हुआ था। पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।