
8 April 2021
बाघल टाइम्स
वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजीव गौतम ने की। बैठक में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेमराज विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस सत्र से छटी कक्षा से नवीं कक्षा तक अंग्रेजी तथा हिंदी दोनों माध्यमों से छात्रों की पढ़ाई करवाई जाएगी। जिसका मुख्य कारण सरकारी विद्यालयों में निरंतर घटती छात्रों की संख्या है। इसके अलावा अभिभावकों द्वारा इस विषय को लेकर चर्चा की गई तथा प्रस्ताव भी पारित किया गया।
प्रधानाचार्य ने कहा कि इन दिनों विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया चली रही है। विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम प्रारंभ होने के कारण विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। साथ ही विद्यार्थियों की संख्या में और वृद्धि होने की पूर्ण उम्मीद है।
स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान हेमराज ने अभिभावको से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाएं ताकि उनका कम खर्च पर सर्वांगीण विकास हो सके।
