अर्की के रोशन वर्मा प्रदेश निदेशक पद के लिए नामित।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 06 दिसंबर )अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत पलानिया के गाँव धरैल निवासी रोशन वर्मा को हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के निदेशक पद पर सेवाएं देने के लिए नामित किया है।
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड निदेशक मंडल द्वारा चेयरमैन रोशन वर्मा को 31 मार्च 2026 तक निदेशक पद पर सेवाएं देने के लिए नामित किया गया है।
रोशन वर्मा ने निदेशक पद नामित होने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, विधायक संजय अवस्थी, जेसीसीबी चेयरमैन मुकेश शर्मा सहित सोलन जिला के सभी निदेशकों का आभार व्यक्त किया है।
उधर ब्लॉक अर्की कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारियों समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने भी वर्मा को शुभकामनाएं दी है।