अर्की में बीएमओ डॉ० मुक्ता रस्तोगी ने सम्भाला कार्यभार
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (03 जुलाई) नागरिक चिकित्सालय अर्की में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुक्ता रस्तोगी ने पदभार संभाल लिया है । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था को सुचारु रूप से रखना व मरीज को कोई परेशानी न हो इसको लेकर उनकी प्राथमिकता रहेगी।

उन्होंने बताया कि एफआरयू में 100 बिस्तर (बैड ) स्वीकृत है लेकिन मौजूदा स्थिति में यह पूरे नहीं है जिसको लेकर जल्द ही कार्य किया जाएगा।
मुक्ता रस्तोगी इससे पूर्व नालागढ़ में अपनी सेवाएं दे रहीं थी।
