अर्की काॅलेज में ममता शर्मा बनी नई पीटीए प्रधान

राजकीय महाविद्यालय अर्की  में ममता शर्मा बनी नई पीटीए प्रधान।

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो : ( 27 अक्तूबर ) राजकीय महाविद्यालय  अर्की  में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए अभिभावक-शिक्षक संघ (पीटीए) का गठन प्राचार्या सुनीता शर्मा कि अध्यक्षता में किया गया।

प्रधान पद के लिए ममता शर्मा, उप-प्रधान पद पर ज्योति गुप्ता, संयुक्त सचिव के पद पर शशि कश्यप, सचिव के पद पर डाॅ. हेमराज सूर्य, कोषाध्यक्ष के पद पर प्रोफेसर चमन पिस्टा को नामित किया गया।
प्राध्यापक सदस्यों के रूप में सुमन कुमारी, यशपाल तथा डॉ. अमित सोषटा को नामित किया गया। इसके अतिरिक्त अभिभावक सदस्यों के रूप में भावना, नीलम भारद्वाज, भीमा, उर्मिला गुप्ता, भावना गुप्ता, अकरम भाटिया तथा नवनीत महाजन को नामित किया गया। सचिव डॉ. हेमराज सूर्य ने विगत सत्र का लेखा-जोखा नई कार्यकारिणी के समक्ष प्रस्तुत किया तथा कार्यकारिणी को सूचित किया कि वर्तमान समय में काॅलेज पीटीए के पास कितना बजट उपलब्ध है।

इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान ममता शर्मा ने कहा कि वह एवं उनकी टीम काॅलेज में अध्यनरत विद्यार्थियों के उत्थान के लिए काॅलेज प्रशासन को सहयोग करेंगी ताकि काॅलेज की शैक्षणिक गतिविधियों में किसी प्रकार का अवरोध न आए।
उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि काॅलेज में जो पद रिक्त पड़े हैं उनको भरवाने के लिए वे प्रशासन एवं सरकार से आग्रह करेंगी।

 

काॅलेज प्राचार्य सुनीता शर्मा ने सभी अतिथि अभिभावकों का विशेष आभार व्यक्त किया कि उन्होंने अवकाश वाले दिन काॅलेज में आकर नई कार्यकारिणी के गठन में अपना सहयोग दिया।
उन्होंने आशा वयक्त की है कि नई कार्यकारिणी काॅलेज के उत्थान में अपना बहुमूल्य योगदान देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!