अर्की महाविद्यालय में एन एस एस शिविर का समापन।

अर्की कॉलेज में एनएसएस द्वारा शिविर का आज समापन हो गया ।

ncc

अर्की कॉलेज में एनएसएस इकाई द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय शिविर का आज समापन हो गया । इस शिविर के समापन पर मुख्यतिथि कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. दीपक शर्मा रहे जबकि पीटीए अध्यक्ष रोशन लाल वर्मा ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की । इस मौके पर स्वयंसेवियों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । स्वयंसेवी चंदन ने सात दिन तक चले शिविर के दौरान हुई गतिविधियों पर प्रकाश डाला । मुख्यतिथि डॉ. दीपक शर्मा ने अपने सम्बोधन में सात दिन तक शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी को सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए । ऐसे कार्यो को सामूहिक रूप से करने पर जहाँ अनुशासन पनपता है वहीं आपसी भाईचारा भी बढ़ता है । उन्होंने कहा कि हम सभी अपने घर के साथ साथ अपने आसपास के क्षेत्र में भी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे ताकि वातावरण स्वच्छ रहे । इस दौरान मुख्यतिथि ने स्वयंसेवियों को उनके कार्य के लिए सम्मानित भी किया । इस।मौके पर पुष्पराज,प्रेमलाल,काजेल के समस्त शिक्षक,गैर शिक्षक व बाल आश्रम के कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।

ncc
ncc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!