
बाघल टाइम्स नेटवर्क
हिमाचल में बॉक्सिंग को बढ़ावा और उसे व्यावसायिक रूप देने के लिए हिमाचल प्रदेश प्रोफेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन का गठन किया गया है। नवनियुक्त अध्यक्ष शिव कुमार चौधरी और महासचिव मान सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्रोफेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन को इंडियन बॉक्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त है। एसोसिएशन हिमाचल में बॉक्सरों को प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करेगा। आने वाले समय में हिमाचल बॉक्सिंग लीग करवाई जाएगी। बॉक्सरों को हर मुकाबले में इनामी राशि दी जाएगी।

रविवार को सुंदरनगर में इंडियन बॉक्सिंग काउंसिल के अध्यक्ष मुरलीधर राजा की वर्चुअल अध्यक्षता में पर्यवेक्षक और अंतरराष्ट्रीय रेफरी सूरज ठाकुर की देखरेख में गठन किया गया। एसोसिएशन का चीफ सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल को बनाया गया है। अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी रहे और शिव चौधरी को बॉक्सिंग एसोसिएशन का अध्यक्ष और मान सिंह ठाकुर (मंडी) को महासचिव चुना गया।
.
