अर्की के राजेश भट्टी बने मिस्टर हिमाचल, उत्तरी भारत में दूसरा स्थान किया हासिल

अर्की के राजेश भट्टी बने मिस्टर हिमाचल, उत्तरी भारत में दूसरा स्थान किया हासिल

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो : ( 15 जुलाई ) शिमला में आयोजित मिस एंड मिस्टर हिमाचल 2025 का आयोजन गेयटी थिएटर में किया गया।

इस प्रतिस्पर्धा में अर्की उपमंडल के मांगू गांव के राजेश भट्टी सुपुत्र स्वर्गीय परस राम भट्टी व कमला भट्टी ने बेहतरीन फिटनेस प्रदर्शन से अपना तथा क्षेत्र का नाम प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है।

राजेश भट्टी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने 12 जुलाई को मिस एंड मिस्टर हिमाचल प्रतिस्पर्धा में भाग लिया जिसमें उन्होंने बॉडी बिल्डिंग में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही उन्होंने 13 जुलाई को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतिस्पर्धा में भी भाग लिया जिसमें उन्होंने उत्तरी भारत में दूसरा स्थान हासिल किया है।

राजेश भट्टी ने बताया कि उन्हें फिटनेस के प्रति लगाव व प्रेरणा अपने माता-पिता से विरासत में मिली है। उनके पिता पैरा मिलिटरी फोर्स में थे जबकि उनकी माता एक एथलीट थी।उन्होंने स्नातक तक पढ़ाई की है, वर्तमान में वह बद्दी (सोलन) में एक कंपनी में नौकरी करते है।

वह युवाओं को फिटनेस के प्रति प्रेरित करना चाहते है ताकि वे नशे की चपेट में आने से बच सकें। आज के माहौल में युवा बुरी संगत में पड़कर अपने जीवन और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। युवा पीढ़ी का पथभ्रष्ट होने से देश व समाज को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है, इसलिए वह युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक करने का निरंतर प्रयास करते रहते है, जिससे वे एक स्वस्थ व तंदरूस्त राष्ट्र का निर्माण कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!