
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (09 जनवरी) इस वर्ष होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस हाईकमान टिकट आवंटन को लेकर मापदंड तय करेगा। उस कसौटी पर खरे उतरने वाले नेताओं को ही पार्टी टिकट देने पर विचार किया जाएगा। पहला मापदंड यही रहेगा कि टिकट का दावेदार चुनाव जीतने की क्षमता रखने वाला हो, उसे ही पार्टी उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतारा जाना है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि हाईकमान विचार कर रहा है कि कितनी उम्र से अधिक के नेताओं को टिकट नहीं दिया जाए। ऐसे नेताओं को भी टिकट की दावेदारी से बाहर रखा जानाहै। विधानसभा चुनाव में हार की हैट्रिक बनाने वाले और अधिक अंतर से हारे नेता भी टिकट की दौड़ में नहीं रह पाएंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर कहते हैं कि हाईकमान के तय मापदंड में खरे उतरने वाले नेताओं को ही पार्टी टिकट दिया जाना है। हाईकमान अभी टिकट देने के लिए मापदंड तय करेगा। पहले भी पार्टी टिकट देने से पहले यही प्रक्रिया रहती थी
