
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (06 जनवरी) भाजपा अर्की मण्डल की मासिक बैठक मंडल अध्यक्ष डी0 के0 उपाध्याय की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग अर्की में सम्पन्न हुई । इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रतन सिंह पाल बिशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक मे कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वप्रथम प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को उनके 57वे जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

इस दौरान पंजाब दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हुई घटना की कड़ी निंदा की गई। कर्यक्ताओ ने पंजाब के बठिंडा में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में देखी गई कड़ी चूक की घटना पर मंडल का कहना था कि कांग्रेस को इस घटना पर देश को जवाब देना चाहिए।
इसके अलावा बैठक मे पार्टी के आगामी कार्य योजना व मोर्चों के समेलनो और संगठन को लेकर भी चर्चा की गई।
बैठक में पूर्व विधायक गोविन्द राम शर्मा, महामंत्री यश पाल कश्यप, राकेश ठाकुर, सन्त राम ठाकुर, राजेश महाजन, आशा परिहार, सुरेन्द्र शर्मा, महेन्द्र ठाकुर रीना भारद्वाज, उर्मिल शर्मा, देवेन्द्र कुमार , हेमन्त शर्मा, हीरा पाल, बाबु राम ठाकुर सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
