
बाघल टाइम्स
ब्यूरो शिमला (25 सितंबर) प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा है कि भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा अध्यक्षों, जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों और सह प्रभारियों की बैठक होटल पीटरहॉफ शिमला में 27 सितंबर को होने जा रही है। इस बैठक में लोकसभा और विधानसभा के जल्द संभावित उपचुनाव के बारे में मंत्रणा होगी।
इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। सेवा और समर्पण अभियान की समीक्षा, त्रिदेव प्रशिक्षण वर्ग, पंच परमेश्वर सम्मेलन और पन्ना समितियों जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक सोमवार को सुबह 11 बजे शुरू होगी । उन्होंने कहा कि भाजपा आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी अपनी रणनीति तय करेगी।

जम्वाल ने कहा कि इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश के प्रभारी सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और सह प्रभारी संजय टंडन उपस्थित रहेंगे।
