शाम देश राज्यों से बड़ी खबरे

गुड न्यूज : जाते-जाते मई देने लगा सुकून, इस महीने पहली बार 2.50 लाख के नीचे आया कोरोना, मौत का डेटा भी घटा

 

बाघल टाइम्स

( 23 मई)
1 कोविड 19: देश में कोरोना वायरस के मामलों में हो रही कमी, 24 घंटे में मिले 2.40 लाख मामले-3741 की मौत, 3.55 ने कोरोना को मात दी

2 देश में एक दिन में रिकॉर्ड 21.23 लाख नमूनों की कोरोना जांच, भारत ने बनाया नया कीर्तिमान.

3 कोरोना की तीसरी लहर से जंग में नेजल वैक्सीन बच्चों के लिए साबित होगी गेमचेंजर : डब्ल्यूएचओ

4 दिल्ली में हालात सुधरे, पॉजिटिविटी दर 2.42 फीसदी, बीते 24 घंटे में सामने आए 1649 मामले

5 उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में सामने आए 4,800 नए मामले, सक्रिय मामलों की संख्या घटी

6 Cyclone Yaas: मंडरा रहा ‘यास’ तूफान का खतरा, पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक, जहाज-हेलिकॉप्टर तैनात

7 12वीं बोर्ड परीक्षा सहित अन्य एंट्रेंस एग्जाम पर आज हो सकता है बड़ा फैसला, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बुलायी बैठक.

8 कोरोना की दूसरी लहर में जमीन से गायब रहे भाजपा नेता, केस कम हुए तो नेतृत्व का आदेश- सहानुभूति और संवेदना के साथ मदद को उतरें

9 भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने माना कि सरकार और पार्टी के खिलाफ एक नकारात्मक नैरेटिव बना है, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इससे निपटने के लिए तभी काम कर सकते हैं, जब चीजें सामान्य हो जाएं

10 दादागिरी पर गाज: छत्तीसगढ़ में युवक को थप्पड़ मारने वाले कलेक्टर रणबीर शर्मा पर एक्शन, सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर संस्पेंड

11 छत्तीसगढ़:लॉकडाउन में बाहर निकला था लड़का, जिला कलेक्टर ने देखा तो पटका फोन, फिर तमाचा जड़ पुलिस से कहा- इसे मारो; लोग बोले- सस्पेंड करो

12 मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर 26 मई को टिकैत बधुंओं की BKU ने किया ‘काला दिवस’ का आह्वान, बोले- आंदोलन हटाने का किया प्रयास तो संघर्ष होगा

13 पहलवान सागर हत्याकांड-ओलंपिक विजेता सुशील कुमार साथी अजय के साथ पंजाब से गिरफ्तार.

14 वैक्सीन की कमी के कारण महाराष्ट्र में टीकाकरण पर लगा ब्रेक, ठाकरे बोले- जल्द शुरू होगा

15 दिल्ली में पांचवी बार बढ़ा लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल बोले- केस कम हुए, और 31 मई से देंगे आंशिक छूट

16 आईपीएल फेज 2: यूएई में सितंबर-अक्तूबर के बीच हो सकते हैं बाकी बचे हुए मैच, 29 मई को एलान संभव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!