शाम देश राज्यों से बड़ी खबरे

बाघल टाइम्स

(20मई)

1 DM संग बैठक में PM बोले-कोरोना रूप बदलने में माहिर, रणनीति बदलें

2 कोरोना पर पीएम का जिलाधिकारियों से संवाद: गांवों में अधिक ध्यान देने की जरूरत, टेस्टिंग बढ़ाएं

3 ब्लैक फंगस से निपटने में जुटी केंद्र, देश में बढ़ाया एंफोटरइसिन बी का उत्पाद, 3 लाख टीकों का होगा आयात.

4 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने को कहा, देनी होगी हर केस की जानकारी

5 कोरोना अपडेट – सरकार ने नई गाइडलाइन से किया सावधान , 10 मीटर आगे तक बढ़ सकता है कोरोना वायरस

6 गुरुवार को देशभर में कोरोना के 2 लाख 76 हजार 70 नए मरीज, लेकिन ये आंकड़े अब तक की गई सबसे ज्यादा टेस्टिंग के बाद के है, बीते 24 घंटों में भारत में 20 लाख 55 हजार 10 सैंपल टेस्ट किए गए, जो अबतक का सर्वाधिक आंकड़ा है

7 स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 18,70,09,792 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। बुधवार को देश में 11, 66, 090 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया था

8 देश में कम होने लगा कोरोना संक्रमण का खतरा, स्वस्थ्य मरीजों की संख्या भी बढ़ी.

9 महाराष्ट्र ने ब्लैक फंगस को घोषित किया महामारी; MP, राजस्थान और हरियाणा में ही म्यूकर माइकोसिस के 1100 से ज्यादा मरीज.

10 सोनिया गांधी की पीएम मोदी को चिट्ठी, कहा- माता-पिता को खोने वाले बच्चों को नवोदय विद्यालयों में शिक्षा दी जाए

11 कोरोना वैक्सीन के मुनाफे से नौ नए अरबपति बने, इनके पास इतनी संपत्ति कि गरीब देशों की पूरी आबादी को लग जाएगा टीका

12 मोदी के साथ बैठक के बाद ममता बनर्जी का आरोप, पुतले की तरह बैठे रहे मुख्यमंत्री, बोलने ही नहीं दिया गया

13 1 अप्रैल के बाद दिल्ली में कोरोना के सबसे कम नए केस, पिछले 24 घंटे में 3231 मामलों की पुष्टि

14 दिल्ली में कोरोना पर आज फिर आई अच्छी खबर, नए केस घटे, पॉजिटिविटी रेट अब 5.5%,1 अप्रैल के बाद दिल्ली में कोरोना के सबसे कम नए केस, पिछले 24 घंटे में 3231 मामलों की पुष्टि

15 दिल्लीः पंजाबी बाग के ESI अस्पताल में लगी आग, दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर। सभी मरीजों को सुरक्षित निकाला गया

16 रेलवे ने अब तक 12,630 मेडिकल मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन 775 टैकरों के माध्यम से देशभर में पहुंचाया है

17 सीपीआई(एम) नेता पिनरई विजयन ने आज केरल के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

18 यूपी: मुख्यमंत्री योगी का बड़ा आदेश, कोविड से हुई मौतों पर राज्य कर्मचारियों के आश्रितों को मिलेगी नौकरी

19 उत्तराखंड:’वोट मांगने आओगे, तब लठ तैयार रहेगा…’ उत्तराखंड के BJP विधायक से बोले गुस्साए ग्रामीण, विधायक से नाराजगी, ग्रामीणों ने खरी खोटी सुनाकर वापस भेजा

20 ताउते चक्रवात का उत्तर भारत पर जबरदस्त असर, दिल्ली-NCR में पहली बार मई में इतनी बारिश हुई, यूपी को भी कल तक नहीं मिलेगी राहत

21 गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स करीब 340 का गोता खाकर गिरा, निफ्टी भी धड़ाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!